Image Credit: addicted2success.com
=====
ईश्वर की सृष्टि में कोई भी व्यक्ति या पदार्थ निरर्थक और बिना गुण का नहीं है।
=====
माफ़ी वही दे सकता है जो अंदर से मज़बूत हो, खोखले इंसान तो सिर्फ बदले की आग में जलते रहते है.!!
=====
ज़िन्दगी कभी भी ले सकती है करवट, तू गुमां न कर.. बुलंदियाँ छू हज़ार मगर, उसके लिए कोई गुनाह न कर।
=====
"व्यवहार" घर का शुभ कलश है। और "इंसानियत" घर की "तिजोरी"। "मधुर वाणी" घर की "धन-दौलत" है। और "शांति" घर की "महा लक्ष्मी "पैसा" घर का "मेहमान" है। और "एकता" घर की "ममता। "व्यवस्था" घर की "शोभा" है और समाधान "सच्चा सुख"।
=====
साईकिल और जिंदगी तभी बेहतर चल सकती है जब चैन हो
=====
अहंकार रखोगे तो किसी और को नहीं रख पाओगे, क्योंकि अहंकार रिश्ते बनाने में सबसे बड़ी रुकावट होता है। अहंकार अपने आप में एक नशा है, अहंकार एक झूठा गर्व है। एक अहंकारी मनुष्य की दुनियां उसी से शुरू होती है और उसी पर ख़त्म होती है।
=====
अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो थोड़ा सब्र रखना यारो, क्यूंकि रोकर हँसने का मज़ा ही कुछ खास होता है.
=====
कुछ इस तरह से जिंदगी का चहेरा निखारो
तुम्हें ढुंढते हुए चले आये आइने लाखो हजारों
=====
रिश्तो की जमावट आज कुछ इस तरह हो रही है,
बहार से अच्छी सजावट और अन्दर से स्वार्थ की मिलावट हो रही है
=====
मिसाल बन गयी उसकी गरीबी कुछ इस तरह जमाने के लिए..
वो डबल रोटी बेचता है एक रोटी कमाने क़े लिए..
=====
No comments:
Post a Comment