YouTube

Wednesday 9 September 2020

जब विश्वेश्वरैया ने सिद्ध कि विशिष्ठ योग्यता

यह अंग्रेजों के शासन काल की घटना है। यात्रियों भरी हुई बंबई मेल अपने गंतव्य की और जा रही थी। यात्रियों में अधिकतर अंग्रेज थे। सभी यात्री बातों में मग्न थे। एक डिब्बे में एक यात्री चुपचाप बैठा था। सांवला रंग मझोला कद। यात्री सामान्य धोती कुर्ता पहने था। वह किसी से बातचीत भी नहीं कर रहा था पूर्णविराम इसलिए लोग उसे निपट देहाती समझकर उसकी खिल्ली उड़ा रहे थे। कुछ ही देर बाद अचानक वह उठा और उसने रेल की जंजीर खींच दी। तूफान की गति से दौड़ती हुई बंबई मेल रुक गई। पास बैठे लोग उसे पागल गवार आदि कहने लगे। तभी गार्ड वहां पहुंचा और पूछा जंजीर किसने खींची है उस व्यक्ति ने कहा मैंने खींची क्योंकि यहां से कुछ फर्लाग दूर रेल की पटरी उखड़ी हुई है। गार्ड ने जानना चाहा कि उसे कैसे पता चला वह बोला गाड़ी की स्वाभाविक गति में अंतर आ गया था। इससे प्रतिध्वनि होने वाली होने वाली गति में अंतर आ गया था। इससे प्रतिध्वनि होने वाली गति से मुझे खतरे का आभास हुआ। गार्ड उसे लेकर कुछ दूर आगे गया तो सच में वहां रेल की पटरी के जोड़ खुले हुए थे गार्ड ने उसे परिचय पूछा तो वह बोला मैं एक इंजीनियर हूं और मेरा नाम डॉक्टर विश्वेश्वरैया है। नाम सुनते ही सब लोग सन्न रह गए। लोगों ने उससे क्षमा मांगी। 

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...