YouTube

Wednesday, 1 July 2020

शायरी के पन्ने

बात कोई और होती तो कह देते आपसे

कमबख्त मोहब्बत है बताई भी तो नही जाती  

 ==============

भूले हैं रफ्ता-रफ्ता उन्हें मुद्दतों में हम,

किश्तों में खुदकुशी का मज़ा हम से पूछिए

 ==============

बस वो मुस्कुराहट ही कहीं खो गई है

बाकी तो मैं भी बहुत खुश हूँ आजकल

100 Best Images, Videos - 2020 - इमोजी - WhatsApp Group ...

Image Credit: https://sharechat.com/

 ==============

ओस से लिखूं, या अश्कों से लिखूं,

मै दिल की कहानी कैसे लिखूं

फूलों पे लिखूं, या हाथों पे लिखूं,

होठों की जबानी कैसे लिखूं

 ==============

हमने कहा था, हमको भूल सको तो कमाल होगा,

हमने सिर्फ कहा था, तुमने कमाल कर डाल

 ==============

कुछ इस अदा से, इश्क के सदमे उठाये हमने

दिल गम से रो रहा था, मगर फिरभी मुस्कुराये हम

 ==============

मत देखो हमे मोहब्बत भरी निगाहों से

तेरी हर अदा पर हमारी जान निकल जाती है

 ==============

टूट  के  चाहना  और  फिर  टूट  जाना,

बात छोटी है मगर जान निकल जाती है.

 ==============

उतर जाते है दिल मै कुछ लोग इस कदर,

उनको निकालो तो जान निकल जाती है

 ==============

रूह से जान निकल जाती है तेरी ख़ामोशी पे

लाख नाराज़ रहो पर बात हमेशा करना

 

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...