यह 2 का पहाड़ा खंडवा जिले की एक स्कूल में शिक्षिका द्वारा पढ़ाया जा रहा है।
दो एकम दो साबुन से हाथ धो
दो दूनी चार सफाई से करो प्यार
दो तिया छः स्वच्छता की जय
दो चौके आठ नाख़ून को काट
दो पंजे दस दांतो में हो ब्रश
दो छंग बारह शौचालय हो प्यारा
दो सत्ते चौदह एक लगाओ पौधा
दो अठ्ठे सोलह साफ रखो शाला
दो नामे अठारह स्वच्छ शहर हमारा
दो धाम बीस डॉक्टर की बचे फीस।
स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत
==========
No comments:
Post a Comment