पप्पु अपने बाल कटवाने बारबर शाँप मेँ पहुँचा
नाई ने बाल काटने शुरु किए
इतने मेँ ही एक बहुत ही सुंदरऔरत दुकान मे आई
पप्पु ने बात शुरु की ..नमस्ते जी आप बहुत सुंदर है
औरत – शुक्रिया .
पप्पु – क्या आज शाम को हम कहीं मिल सकते हैँ ?
औरत – जी नहीँ मैँ शादीशुदा हूँ
पप्पु – पति से कह देना सहेली से मिलने जा रही हूँ
औरत – आप खुद कह दो वही इस समय आपके बाल काट रहे हैँ !!
पप्पु अब गंजा है
=======
जब थप्पड़ ना मार सको तो ताना मार के काम चलाओ,
पर मौका हाथ से जाने ना दो ।।
=====
एक ढोली शादी में ढोल बजा रहा था।
उसके ढोल के दोनों तरफ महिला के फोटो थे।
ये देख कर एक बुज़ुर्ग ने कहा तुम सुंदरता के पुजारी लगते हों।
ढोली बोला पुजारी जैसी कोई बात नही है ।
एक तरफ मेरी सास का फोटो हे दूसरी तरफ आप समझ गये होंगे ।
घर पे तो मौका मिलता नही इसलिये यहा दे दना दन।
=======
एक युवती ने अपना मंगेतर सहेली को दिखाया तो वो बोली- 'लड़का तो ठीक-ठाक है,
पर जब हँसता है तो इसके दाँत बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते।'
युवती बोली- 'वैसे भी मैं शादी के बाद इसे हँसने का मौका ही कब दूँगी।'
========
एक बड़ी ही सुन्दर महिला जो अक्सर एक बैंक में आया करती थी , उस बैंक के सारे कर्मचारी उस महिला से बड़े ही प्रभावित थे , और उसे देखने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते थे ,
सबने मिलकर कैशियर को कह रखा था.. जब भी वो महिला आये तो जोर से आवाज लगाना, चैक आया रे
जब ऐसा 2-4 बार हुआ तो उस महिला को समझ आ गया कि ये आवाज उसके लिए आती है.,
एक दिन जैसे ही वो आई केशियर जोर से चिल्लाया चेक आया रे
वो महिला धीरे-से शरमाई फिर मुस्कुराई.. और अपना मंगलसूत्र दिखा कर जोर से बोली पर Account Pay है रे.!
==================================================================
No comments:
Post a Comment