दोस्ती कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती
जिनसे दोस्ती हो जाती है
वह लोग ही स्पेशल हो जाते है
=======
Image Credit: wikiclipart.com
=======
प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती हैं !
हर वक़्त इन्तहा की घड़ी साथ होती हैं
वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के देखना !
दोस्ती हर रिश्तो से लाजवाब होती हैं
======
दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं !
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं कभी झूम के बरसती हैं
बंज़र दिल पे ! कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं
======
दोस्ती शब्द का अर्थ बड़ा ही मस्त होता है, ' दो + हस्ती ' जब 'दो हस्ती' मिलती हैं, तब'दोस्ती' होती है ,
======
दोस्तों की दोस्ती का कोई रूल नहीं होता, और ये सिखाने के लिए, कोई स्कूल नहीं होता।
======दोस्ती किसी की रियासत नही होती.
मौत किसी की अमानत नहीं होती.
हमारी अदालत में कदम जरा सोचकर रखना यारो.
यहा दोस्ती तोड़ने वाले की ज़मानत नहीं होती.
======हम खुद पर गुरुर नहीं करते;
किसी को दोस्ती करने पर मज़बूर नहीं करते;
मगर जिसे एक बार दिल में बसा लें;
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते..
======हमे मुस्कान आपकी यादो से मिलती हैं
दिल को राहत आपकी बातों से मिलती हैं
बन्द मत करना ये दोस्ती का सिलसिला
दिल की धड़कन आपकी दोस्ती से चलती हैं
======मोहब्बत को मज़बूरी का नाम मत देना,
हकीक़त को हादसों का नाम मत देना,
अगर दिल में हो प्यार किसी के लिए तो,
उसे कभी दोस्ती का नाम मत देना…
=====
No comments:
Post a Comment