YouTube

Tuesday 23 June 2020

वेशभूषा और बचत

कॉलेज हो या ऑफिस या कोई पार्टी आपको हमेशा आपकी छवि अच्छी हो ऐसे प्रयास करने पड़ते है। किसी नए इंसान के सामने आपकी पहली छाप (First impression) काफी कुछ प्रभाव छोड़ जाती है। आजकल पोशाख और वेशभूषा आपके व्यक्तित्व की एक पहचान बन गए है। कई बार महगांई के मारे ये सारी चीजे बहोत मुश्किल हो जाती है। इस  लेख में कुछ ऐसे टिप्स है जो की आपको मदतगार हो सकते है अच्छी बचत और निराले अंदाज के लिए। 


मिक्स एंड मैच

यु तो कई चीजे हम खरीद लेते है - कभी फैशन ट्रेंड के चलते या फिर कभी जरुरत के चलते या कभी किसी खास अवसर के चलते। सब एकबार या दो बार इस्तेमाल में आता है और फिर बन गया पेटी का धन। ये चीजे, कपडे नए है इसलिए फेकते बनते है और बार बार वही पहनते भी बनते नहीं। इसका एक उपाय है मिक्स एंड मैच। विरोधी रंगो में मिक्स एंड मैच आपको नया स्टाइल दे सकता है। पर इसमेभी सिर्फ दो रंगो का मिक्स करना - जैसे नीला और लाल, पीला और हरा या कोई भी दो रंग। विविध रंगी मिक्स एंड मैच के लिए आपको एकहि तरह के रंग संगती का उपयोग ज्यादा फायदेमंद रहेंगा पर उसके साथ एक विरोधी रंग लीजिये - जैसे अगर आप नीला और हरा रंग और उनके अनेक शेड्स इस्तेमाल कर रहे हो तो कोई एखाद चीज पिले या लाल रंग की ले - एकदम छोटीसी जैसे बेल्ट या इयररिंग्स। नया खरीदना नहीं पड़ा तो हो गई बचत आपकी और  पुराने को नए तरीके से इस्तेमाल में भी ला लिया। 

स्कॉर्फ या दुपट्टा 

अब दुपट्टा कहा तो सलवार कुर्ती के साथ तो मैचिंग सिंथेटिक दुपट्टे लेना जरुरी है - कुछ ड्रेसेस  में ये साथ में ही आता है। पर कॉटन का दुपट्टा या स्कार्फ़ अब एक जरुरी बात हो गयी है। क्युकी बढ़ते प्रदुषण के चलते ये अपने साथ रखें। एकरंगा स्कार्फ़ सभी रंगो के साथ मैच नहीं होता। आप एक ऐसे कॉम्बिनेशन का प्रिंटेड स्कार्फ़ या दुपट्टा आपको हमेशा आपके साथ रखना चाहिए जो आपके कपड़ो से मेल खाता हो। हर रंग का अलग स्कार्फ़ खरीदना मतलब बहोत खर्च और बहोत सारी जगह भी आपकी जाया होंगी। पर मल्टीकलर का प्रिंटेड दुपट्टा आपको हमेशा काम आएगा। कभी कभी ये दुपट्टा आप आपके प्लैन टी-शर्ट या शार्ट कुर्ती के साथ आप सही ढंग से ड्रेप करके नया लुक पा सकते है। प्लैन टी-शर्ट या शार्ट कुर्ती सस्ती ही मिलेंगी। बच गए न आपकी पॉकेट में रखी नोटे। 

कॉटन कुरता 

कॉटन कुरता आप जीन्स के साथ भी पहन सकते है। पर कुर्ती खरीदते वक्त ऐसी ख़रीदे जिसे आप पटियाला  सलवार या लेग्गिंग के साथ भी पेहन सकते है। और एक से ज्यादा रंग  बॉटम अगर आप कुर्ती के साथ इस्तेमाल कर सके तो उसी कुर्ती में हर कॉम्बिनेशन के साथ एक नया लुक आप महसूस करेंगे। और जीन्स या पाटियाला या लेग्गिंग जो भी आप उसके साथ पहन रहे हो उस हिसाबसे गहने और बालो के एक्सेसरीज एवं स्टाइल को चुने जिससे आपका रूप अलग दिखेंगा। जैसे जीन्स के साथ फँकी जेवेलरी और सलवार कुरते के साथ टिपिकल भारतीय झुमके और गलेकी माला और लेग्गिंग के साथ मिक्स एंड मैच या फिर जो भी आपको अच्छा लगे वो। हो गया न कॉटन कुरता  अलग अलग तरीको से इस्तेमाल।

आदर्श वाक्य

आदर्श वाक्य याने की स्लोगन लिखे हुए टी-शर्ट आपको हर जगह मिल जायेंगे। अच्छे शब्दों वाले ऐसे टी-शर्ट आप सस्ते में खरीद के जीन्स, जॅग्गिंग या प्लाज़ो के साथ पहन सकते है। इसके साथ भी गहने और हेयर स्टाइल का सही चुनाव आपको हर बार नया लुक देंगा।

मैक्सी 

जीन्स, सलवार-कुरता, लेग्गिंग, जॅग्गिंग, प्लाज़ो इत्यादि रोज रोज पहनने की चीजे हो गयी। खास अवसर पर आप आपकी मैक्सी ड्रेस को नए अवतार में पहन सकती है - आरामदायक सैंडल पैरो में पहनिए सुन्दर अँकलेट के साथ और फिर गले में सुन्दर सा मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट स्कार्फ़ स्टाइल में पहन कर। ऊपर से एक अलग बेल्ट भी आप आपके मैक्सी के साथ लगा सकती है जो औरभी फिट एंड फाइन लुक आपको देंगे।

अंत तक इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद। उम्मीद है आपको ये टिप्स जरूर लाभ दायक होंगे। अपने इनमेसे क्या ट्राय किया है ये जरूर कमेंट करे। आपकी सहेलियोंके साथ इसे शेयर करना न भूले और अगर कोई और नुस्खा जो की वेषभुषासे जुड़ा है उसे भी आप कमेंट करें। आपके कमैंट्स स्वागत के पात्र है क्यों की वो सभी वाचको के लिए उपयोगी रहेंगे। आप मेरे अन्य लेख भी पढ़ सकते है। 

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...