Image Credit: www.mentalfloss.com
========
आज की रात भी बीत जायेगी दिल की नजर फिर तरसती रह जायेगी
कितने ही लम्हे गुजर गए यूँ ही दिल मिले और बिछड़ गए.
=====रात आती है तो तडपाती है मुझे,
तेरी खुशबु बैचेन कर जाती है मुझे,
रातो का वो मिलन, दिन की वो मुलाकाते,
आज तेरी चाहत अक्सर रुलाती है मुझे
======होते नही तबादले मोहब्बत करने वालो के
वो आधी रात को भी तन्हाई मे तैनात मिला करते है
======नींद से भरी आँखों की, बिन सोये गुजरी रात हो तुम।।
खतम ना चाह जिसकी ,ऐसी बीती बात हो तुम !
=====
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
======
अभी तो रात बाकी है, मेरे दिल की बात बाकी है,
जो मेरे दिल में छुपी है, वो ज़ज्बात बाकी है,
जल्दी से सो जाना दोस्तो, आप सब की नींद बाकी है,
सुबह मिलते है, कल की शुरुवात बाकी है…
======
रात भर भटका है मन मोहब्बत के पुराने पते पे
चाँद कब सूरज में बदल गया पता नहीं चला
======
दिन गुजर जाता हे तुम्हारी यादो के साथ
मसला रात का हे खेर जाने दो
=====
जिस रात ख्वाब देखा तेरे साथ का हमने
दिल ने चाहा फिर कभी सुबह ना हो
=====
रात भर चाँद को यूँ रिझाते रहे
उनके हाथों का कंगन घुमाते रहे
इक विरह की अगन में सुलगते बदन
करवटों में ही मल्हार गाते रहे
टीस, आवारगी, रतजगे, बेबसी
नाम कर मेरे, वो मुस्कुराते रहे
======
No comments:
Post a Comment