पत्नी: अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है, उसे रोकते क्यूं नहीं?
पति: क्यों रोकूं? उस दुष्ट ने मुझे रोका था क्या?
पत्नी: अजी सुनते हो, मिर्ची किस मौसम में लगती है?
पति: इसका कोई खास मौसम नहीं है। जब सच बोलो तब लग जाती है।
शादी मतलब.....
अजी सुनते हो, से लेकर......
बहरे हो गए हो क्या.....?????
तक का सफर......
मुझे समझ नही आ रहा पोस्ट किस तरह की करूँ
रोमांटिक पोस्ट करूँ तो लोग सोचते हैं कहीं चक्कर चल रहा
सैड पोस्ट करूँ तो लोग सोचते हैं ब्रेकअप हो गया
मैं हूँ मासुम बन्दा करूँ तो क्या करूँ आखिर ...
तेरे प्यार की रौशनी ऐसी हे की हर तरफ उजाला नज़र आता हे
सोचती हु घर के बिजली कटवा दू कमबख्त बिल बहोत आता हे
Image Credit: clipartart.com
======
जब घर मे बच्चा पैदा होता है
माँ : इसकी नाक तो मुझ पर गई है
बाप : इसकी आँखे मुझ पर गई है
चाचा : इसके बाल मुझ पर गए है
मामा : इसकी स्माइल मुझ पर गई है
और वही बच्चा जवान होकर लड़की छेड़ता है
सब बोलता है
पता नही हरामखोर किस पर गया है
======
मैने मम्मी से पूछा :- ये लडकिया क्यों इतने व्रत रखती ह
मां ने कहा :- बेटा तू थोड़ी ना किसी को इतनी आसानी से मिल जाएगा
कसम से देवता वाली feeling आयी…
======
विज्ञापनो की मम्मी कितनी अच्छी होती है.
बच्चे कपड़े गंदे करके आए तो भी हँस के धोती है.
बचपन में जब हम कपडे गंदे कर के आते थे,
तो पहले हम धुलते थे, बाद में कपड़े
======
No comments:
Post a Comment