YouTube

Saturday 23 May 2020

महसूस


हर वक़्त फ़िज़ाओं में महसूस करोगे तुम..
मैं प्यार की वो खुशबू हूँ महकुंगा ज़मानों तक..
=====

पाशमीने का शॉल कहूँ या फिर तुम्हारी चाहतों का लिहाफ़ इसे
एक गर्माहट सी महसूस होती है .तुम्हारे ख़यालों में ,  हर वक़्त, हर घड़ी
=====
Image result for pashmina shawl
Image Credit: www.indiamart.com
====

कितना प्यार है तुमसे, वो लफ्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को, अब गवाही कहाँ से लाऊँ।
=====
मीलों दूर से, मुझे कोई महसूस कर रहा है,

एक दिल है , जो मुझे मोहब्बत खूब कर रहा है..
=====
है हसरत की चाँद में तेरा दीदार करें।
तुझसे न सही तेरे ख्यालों से हीं प्यार करें।
ठहरे ठहरे से हैं वक़्त के लम्हें
चल आज फिर तेरे एहसास को महसूस करें।
======
महसूस कर रहा हूँ मैं अकेला हूँ
कोई तो पास आके कह दे मैं तो हूँ ना..
======
इश्क 'महसूस' करना भी  इबादत से कम नहीं,
ज़रा बताइये 'छू कर' खुदा को किसने देखा है
======
तुम्हारी तस्वीरों में मुझे अपना साया दिखता है
महसूस करता है जो यह मन वहीं तो लिखता है
======
तड़प रही हैं साँसें, तुझे महसूस करने को,
फिज़ा में खुशबू बनकर, बिखर जाओ तो कुछ बात बने
======
रूह के रिश्तों की यही खासियत है हुजूर
महसूस हो ही जाती है कुछ बातें अनकही
======
तड़प रही हैं साँसें, तुझे महसूस करने को,
फिज़ा में खुशबू बनकर, बिखर जाओ तो कुछ बात बने
======
अगर एहसास है तो  करलो मोहब्बत को महसूस
ये वो ज्ज़बा है जो लफ्ज़ो में  समझाया नही जाता
======
आज कुछ कमी सी महसूस हो रही है   .
शायद कोई बात अधूरी सी रह गई है ..
=====
रूह के रिश्तों की यही खासियत है हुजूर
महसूस हो ही जाती है कुछ बातें अनकही
======


No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...