YouTube

Saturday, 16 May 2020

महसूस


महसूस कर रहें हैं तेरी लापरवाहियाँ कुछ दिनों से
याद रखना अगर हम बदल गये तो,
मनाना तेरे बस की बात ना होगी
==========
न मिले किसी का साथ तो हमें याद करना,
तन्हाई महसूस हो तो हमें याद करना,
खुशियाँ बाटने के लियें दोस्त हजारो रखना,
जब ग़म बांटना हो तो हमें याद करना .
==========
अकेला सा महसूस करो जब तंहाई मेँ.
याद मेरी आए जब जुदाई मेँ,
महसूस करना तुम्हारे ही पास हूँ मेँ,
जब चाहे मुझे देख लेना अपनी परछाई मेँ.
==========
Image result for महसूस
Image Credit: www.webviral.in
=====
कुछ लोग मेरी दुनिया में खुशबू की तरह है..

रोज़ महसूस तो होते पर दिखाई नही देते

======
फूलों की याद आती है काँटों को छूने पर;
रिश्तों की समझ आती है फासलों पे रहने पर;
कुछ जज़्बात ऐसे भी होते हैं जो आँखों से बयां नहीं होते;
वो तो महसूस होते हैं ज़ुबान से कहने पर।
==========


क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते हैं तुझे।
=======

लफ़्ज़ों को पढ़े महसूस करे वो दिल चाहिए ..
वरना कहा मुझे यह महफ़िल चाहिए ..
======

कितना प्यार है तुमसे वो लफ़्ज़ों के सहारे कैसे बताऊँ,
महसूस कर मेरे एहसास को गवाही कहाँ से लाऊं।
======

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...