YouTube

Wednesday, 13 May 2020

फैसला


जो फैसला लेना है, ले लो तुम पहले से ही...!!!
मैं दलीलें देकर क्यूँ दोनों का वक़्त बर्बाद करूँ...!!!
======

ये दिल न जाने क्या कर बैठा
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा
इस ज़मीन पर टूटा सितारा भी नहीं गिरता
और ये पागल चाँद से मोहब्बत कर बैठा
=====
Image result for फैसला  shayayri
Image Credit: http://wishimg.net/
======

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
==========
मुड़कर उन रास्तों को देखा नहीं करते,
जिन्हें छोड़ने का फैसला हम ले लिया करते है।
======

किस्मत बुरी या मैं बुरा था , यह फैसला ना हो सका ।
मैं हर किसी का हो  गया  मेरा कोई ना हो सका ।
======

किसी की चंद गलती पर न कीजिये कोई फैसला ,
बेशक कमियां होगी,पर खूबियां भी तो होगी !
======

कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का,
एक मौक़ा तो देते हमें मनाने का
======

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...