कोई जाकर
इन सडक पर बोर्ड लगाने वालों को समझाओ
हर जगह लिखते है
घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है
बंदा गाड़ी और तेज़ चलlता है। पता नहीं कौन मिलने आया है ।
अगर लिखा जाए
घर पर बीबी इंतजार कर रही है
तो बन्दे की स्पीड खुद ही कम हो जाएगी
जन हित मैं जारी
Image Credit: www.inkhabar.com
प्रश्न - बीबीयां जब घर में बर्तन मांजती हैं तो बहुत आवाज होता है मगर पतियों के बर्तन मांजने पे कम ऐसा क्यूं ?
जवाब - बीबियां घर में बताती हैं वे बहुत काम कर रहे मगर पति चाहते हैं कि उनके बर्तन मांजने की बात किसी को पता न चले
दो भिखारियों ने एक घर के बाहर आवाज दी तो अंदर से आवाज आई, अभी लाई, बस दो मिनट रुको।
पहला भिखारी (दूसरे से) : चल भाई ये तो मैगी ला रही है।
कहती थी कॉलेज के बाद फैशन डिजाइनर बनूँगी
अब मुहल्ले में सलवार सूट और ब्लाऊज सिलती है
=========
No comments:
Post a Comment