YouTube

Sunday, 1 March 2020

Joker is Back


कोई जाकर
इन सडक पर बोर्ड लगाने वालों को समझाओ
हर जगह लिखते है
घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है
बंदा गाड़ी और तेज़ चलlता है। पता नहीं कौन मिलने आया है ।
अगर लिखा जाए
घर पर बीबी इंतजार कर रही है
तो बन्दे की स्पीड खुद ही कम हो जाएगी 
जन हित मैं जारी

Image result for jokes on road safety in hindi
Image Credit: www.inkhabar.com

प्रश्न - बीबीयां जब घर में बर्तन मांजती हैं तो बहुत आवाज होता है मगर पतियों के बर्तन मांजने पे कम ऐसा क्यूं ?
जवाब - बीबियां घर में  बताती हैं वे बहुत काम कर रहे मगर पति चाहते हैं कि उनके बर्तन मांजने की बात किसी को पता न चले

दो भिखारियों ने एक घर के बाहर आवाज दी तो अंदर से आवाज आई, अभी लाई, बस दो मिनट रुको।
पहला भिखारी (दूसरे से) : चल भाई ये तो मैगी ला रही है।

कहती थी कॉलेज के बाद फैशन डिजाइनर बनूँगी
अब मुहल्ले में सलवार सूट और ब्लाऊज सिलती है
=========

No comments:

Post a Comment

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...