1.
Image Credit: hindi-shayari.in
4.
Thanks for reading till the end. Please Share this blog of Shayary Collection with other shayary lovers. It motivates me for more collection.
तेरे लिये तो मैंने यहा तक दुआएं की है
कोई चाहे भी तुझे तो बस मेरी तरह
2.आँसू वो खामोश दुआएँ है,
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है…
3.प्यार ने बस इतना सिखाया हे मूज़े
की खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..!!
Image Credit: hindi-shayari.in
4.
मुस्कुराना मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है
आप मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना
5.तुम्हारी दुनिया से जाने के बाद
हम तुम्हें हर एक तारे में नज़र आया करेंगे
तुम हर पल कोई दुआ माँग लेना
और हम हर पल टूट जाया करेंगे।
6.शिकायत और दुआ मे जब एक ही शख़्स हो,
समझ लो इश्क़ करने की अदा आ गयी तुम्हे
7.सुना है जब वो मायूस होते हैं तो हमें बहुत याद करते हैं;
तू ही बता ऐ खुदा अब दुआ उनकी खुशी की करुँ या मायूसी की।
8.
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,
चलो भुला दो मुझको,
तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाये मुझको,
दिल की गहराईयों से दुआ दो मुझको।
9.सुना है सब कुछ मिल जाता है दुआ से,
मिलते हो ख़ुद… या मांगू ख़ुदा से.
10.जब जब वो अपनी दुआ में मुझे मांगती हैं..
उसके हाथ की चुड़िया भी आमीन कहती हैं
Thanks for reading till the end. Please Share this blog of Shayary Collection with other shayary lovers. It motivates me for more collection.
No comments:
Post a Comment