YouTube

Sunday 15 March 2020

सुख


सुख आपका स्वभाव है जिसके लिए कारण ढूंढने की आवश्यकता नही है। पर आपने अपने आंख और कान दोनों बन्द किये हुए हैं व्यर्थ की शर्तें बिठा रखी हैं कि यह पूरी होंगी केवल तभी मैं सुखी होऊंगा। शर्त पूरी हो जाएगी आप पाएंगे कि आप तब भी सुखी नहीं हुए। मन नई शर्तें बना लेगा। इस संसार में केवल वही सुखी हो सकता है जो सुख का कारण नहीं ढूंढता। अकारण सुखी है। ओम शान्ति
======

सुख दुख़ निभाना तो कोई फूलों से सीखे साहब,
बारात हो या जनाज़ा.. साथ ज़रूर देते हैं।।
======

हर पल मुस्कुराओ, बड़ी खास है जिंदगी.
क्या सुख क्या दुःख ,बड़ी आस है जिंदगी!
ना  शिकायत करो ना कभी उदास हो,
जिंदा दिली से जीने का अहसास है जिंदगी.
=====
Image result for shayari सुख
Image Credit: harmonyshayri.com
====

बंधन हमेशा दुख देता हैं और संबंध हमेशा सुख देता हैं हमारा आप से और आपका हम से संबंध हैं, कोई बंधन नही हैं.
====

सुख दुख का बटन
तेरे ही हाथ में है बन्दे..
तू ख़ुद ही ऑन करता है,
तू ख़ुद ही ऑफ करता है..।।
====

इस जीवन की चादर में, सांसों के ताने बाने हैं,
दुख की थोड़ी सी सलवट है, सुख के कुछ फूल सुहाने हैं.
क्यों सोचे आगे क्या होगा, अब कल के कौन ठिकाने हैं,
ऊपर बैठा वो बाजीगर, जाने क्या मन में ठाने है.
चाहे जितना भी जतन करे, भरने का दामन तारों से,
झोली में वो ही आएँगे, जो तेरे नाम के दाने है.
=====

दुःख में स्वयं की एक अंगुली आंसू पोंछती हैऔर सुख में दसो अंगुलियाँ ताली बजाती हैजब स्वयं का शरीर ही ऐसा करता है तो दुनिया से क्या गिला-शिकवा करना. अतः हँसते रहिये, हँसाते रहिये और सबका भला करते रहिये और एक बात पर ध्यान देना आनंद का क्षण और अन्न का कण कभी मत छोड़ियो जहा मिले जब मिले जैसा मिले जितना मिले लेते रहिये।
=====
कहीं भी इतना आनंद नहीं, जितना तेरे ध्यान में है।

और इतना सुख कहीं नहीं, जितना  तेरे  नाम  में है।।
=====
सुख भी बहुत है, परेशानियाँ भी बहुत है, जिंदगी में लाभ है तो, हानियां भी बहुत है, क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए, उस की हम पर, मेहरबानीयां भी बहुत है.
=====
न पूर्ण विराम सुख मेंन पूर्ण विराम दुःख में,
बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।
====

1 comment:

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...