तु बोले या ना बोले तेरे बोलने का गम नही।
तु एक बार मुस्कुरा दे सौ बार बोलने से कम नही॥
=====लड़ के जाता तो हम मना लेते
उसने तो मुस्कुरा के छोड़ा है
=====बहुत चाहेंगे तुम्हें मगर भुला ना सकेंगे
ख्यालों में किसी और को ला ना सकेंगे
किसी को देखकर आसू तो पोंछ लेंगे
मगर कभी आपके बिना मुस्कुरा ना सकेंगे !
=====
Image Credit: www.supershayari.com
======
दर्द सबके एक मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई बिखर के मुस्कुराया तो कोई मुस्कुरा के बिखर गया !
=====तेरी मुस्कान' से ही लौट आती है मेरी मुस्कान
तो मेरी मुस्कानके लिए ही मुस्कुरा दिया कर..
=====ये कैसी जरुरत और ये कैसी जिन्दगी
मुस्कुरा देते है हम.. जब रो नहीं पाते
=====यकीन नहीं तुझे अगर, तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू, जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने, वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार आपने कदम, बढ़ा के देख ले |
=====मिज़ाज को तल्ख़ियाँ ही रास आईं..
हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया
=====मुस्कुरा के देखा तो कलेजे में चुभ गयी,
ख़ंजर से भी तेज़ लगती है आँखें जनाब की
=====क्या ऎसा नहीं हो सकता के हम तुम से तुमको माँगे ....
और तुम मुस्कुरा के कहो के अपनी चीजें माँगा नहीं करते....
=====रूठी जो ज़िंदगी तो मना लेंगे हम;
मिले जो ग़म वो सह लेंगे हम;
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे;
तो निकलते हुए आंसूओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
======
No comments:
Post a Comment