जीवन जो शेष है, बस वही विशेष है।
हमेशा खुश रहना चाहिए, क्योंकि परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नही होती बल्कि आज का सुकून भी चला जाता है।
Image Credit: www.yourselfquotes.com
अच्छा वक़्त सिर्फ उसीका होता है, जो कभी किसी का बुरा नहीं सोचते.
सुख दुख तो अतिथि है, बारी बारी से आयेंगे चले जायेंगे यदि वो नहीं आयेंगे तो हम अनुभव कहां से लायेंगे।
दर्द सबके एक है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है, कोई हताश हो के बिखर गया तो कोई संघर्ष करके निखर गया !
स्वर्ग में सब कुछ है लेकिन मौत नहीं है,
गीता में सब कुछ है लेकिन झूठ नहीं है,
दुनिया में सब कुछ है लेकिन किसी को सुकून नहीं है,
आज के इंसान में सब कुछ है लेकिन सब्र नहीं
ना खुशी खरीद पाता हूँ ना ही गम बेच पाता हूँ फिर भी मैं ना जाने क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ.
अच्छे प्रेमी अच्छे रिश्तेदार ओर श्रेष्ठ विचार जिसकी विरासत हो उसे दुनिया की कोई ताकत नही हरा सकती
मुस्कराहट वह हीरा है, जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते है, जब तक यह हीरा आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिए किसी और चीज की जरूरत नही है। मुस्कराता हुआ चेहरा कभी भी आउट ऑफ फैशन नही होता है। इसलिए सदैव मुस्कुराते रहे।
very nice and useful
ReplyDeletehttps://www.thelyricsong.in/2021/04/attitude-shayari-in-hindi.html
https://www.thelyricsong.in/2021/04/love-shayari-in-hindi.html
https://www.thelyricsong.in/2021/04/Love%20and%20Romantic%20Shayari%202021.html
https://www.thelyricsong.in/2020/03/rahat-indori-hindi-shayari.html