Image credit: HarmonyShayari
१.
मेरी एक छोटी सी बात मान लो,
लंबा सफर है तुम फिर से हाथ थाम लो..
२.सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
३.ऐ मेरे पाँव के छालों ! जख्मो को साथ ही रखना
जमाना मुझसे मेरे सफर के निशान माँगेगा
४.जो सफर की शुरुआत करते हैं,
वे मंजिल भी पा लेते हैं बस,
एक बार चलने का हौसला रखना जरुरी है.
क्योंकि, अच्छे इंसानों का तो रास्ते भी इन्तजार करते हैं..
५.
सफर का मजा लेना हो तो
साथ मे सामान कम रखिए
और जिंदगी का मजा लेना है तो
दिल मे अरमान कम रखिए
६.जख्म कहां कहां से मिले है, छोड़ इन बातो को
जिंदगी तु तो ये बता, सफर कितना बाकी है.
७.मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो!
जो उभरी है सितारो पे, मेरी तस्वीर तूम हो
यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का है!,
जो आखिर साथ जाना है, असल जागीर तो तूम हो.
८.साथ तो बस सांसों तक का है.
सफर तू मुझमें कर या मैं तुझमे करूँ .
९.अपने हौसलों को ये खबर करते रहो.
ज़िंदगी मंज़िल नहीं, सफर करते रहो.
१०.हर पल हर लम्हा तेरी यादों में रूबरू है हम..
पर समझने वाले समझते है तन्हा सफर पे है हम
No comments:
Post a Comment