Image Credit: LoveSove
१.
अजीब अदा है दोस्तों की।
नजरें भी हम पर है और नाराज़गी भी हम से।
२.मै रंग हूँ अपने दोस्तों के चेहरे का
जितना वो खुश रहेंगे उतना मैं निखरता जाऊँगा...
३.बस तू कंधा मत देना मेरे जनाजे को,
सुना है दोस्त की हाथों में जान होती है
४.बात करो रूठे यारों से, सन्नाटे से डर जाते हैं ,
इश्क अकेला जी सकता है, दोस्त अकेले मर जाते हैं
५.दिल से दिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
तुफानो में साहिल बड़ी मुश्किल से मिलते हैं!
यूँ तो मिल जाता है हर कोई!
मगर आप जैसे दोस्त नसीब वालों को मिलते हैं!
६.ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना,
हम रहें हमेशां आपके दिल में,
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना
७.दोस्त साथ हो तो रोने में भी शान है
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है
सारा खेल दोस्ती का है
वरना जनाज़ा और बारात एक समान है।
८.तेरा चेहरा है आईने जैसा क्यों न देखूँ है देखने जैसा
तुम कहो तो मैं पूछ लूँ तुमसे है सवाल एक पूछने जैसा
दोस्त मिल जाएँगे कई लेकिन न मिलेगा कोई मेरे जैसा
तुम अचानक मिले थे जब पहले पल नही है वो भूलने जैसा
९.कुछ खूबसूरत साथ छूटा नहीं करते,
वक़्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते,
मिलते है कुछ दोस्त ऐसे ज़िन्दगी में,
जिनसे नाते कभी टुटा नहीं करते
१०.मुझे ना ढूंढना कहीं जमीं ओ आसमां में मेरे दोस्त…
अगर मैं तुम्हारे दिल में नहीं तो फिर कहीं भी नहीं…
No comments:
Post a Comment