बाबा आपको याद किए बिना चैन नही आए ।
हरपल मुख पर बाबा, जय श्री श्याम ही आए।।
न जाने कब सुबह, न जाने कब श्याम हो जाए।
दीदार में करके बाबा, धड़कन भी आपके नाम हो जाए है।
मोह माया की आस तो होती नही कभी किसीकी पूरी।
करके भजन आपका बाबा, आपसे मिट जाएगी दूरी।
आपका प्यार मीले तो भक्तों का जीवन सवर जाए।।
आपका नाम बाबा, अमृत रस का है प्याला।
आपका नाम लेकर जो मस्ती में जीने को जाना।
सब बिगड़े काम जो बने है, सबपे प्रेम जो आप छलकाए।।
बाबा श्याम की छवि, दिल में बसा कर सोया करो।
जिंदगी में कभी रोना भी पड़े, तो केवल बाबा के आगे रोया करो
अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। ऐसेही और भजन लिरिक्स के लिए इस ब्लॉग को शेयर करें।
No comments:
Post a Comment