Find Image
उनकी नजरो मेँ छुपा आज भी एक राज था,
वही चेहरा वही लिबास था,
कैसे यारो उनको बेवफा कह दूँ,
आज भी उनके देखने का वही अंदाज था..
===========
हम नाज़ुक हैं पानी के बुलबुले की तरहा,
ज़रा सा नज़र अंदाज करोगे तो ढुढते रह जाओगे
===========
जरुरी नहीं है कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
अंदाज बदल के बोलने से भी बहोत कुछ टूट जाता है
===========
भूले नहीं उसे और भूलेगें भी नहीं!
बस नज़र अंदाज करेंगे उसे उसी की तरह!
===========
अंदाज मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं..
जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते हैं..
===========
जीवन के हर मोड पर सुनेहरी यादों को रहने दो
जुबां पर हर वक्त मिंठास रहने दो
ये अंदाज है जीने का ना खुद रहो उदास
ना दुसरों को रहने दो जी
===========
जिंदगी आसान नही होती इसे आसान बनाना पड़ता है।
कुछ अंदाज से कुछ नजरअंदाज से।।
===========
वाकिफ़ तो हम भी हैं मशहूर होने के तौर तरीकों से,
पर ज़िद तो हमें अपने अंदाज से जीने की है।
===========
जैसे चलते चलते हाल कुछ गैर पूछते हैं
कुछ ऐसे अंदाज में अब वो मेरी खैर पूछते है..
===========
किसी की पोस्ट को देख कर भी
कुछ न कहना नजरअंदाज करना कहलाता है
===========
हमारा अंदाज कुछ ऐसा है कि जब हम बोलते है तो बरस जाते है
और जब हम चुप रहते है तो लोग तरस जाते है
===========
No comments:
Post a Comment