मेरे प्यारे वाचक मंडलियों आपसे विनती है ये शायरी ब्लॉग पूरा पढिये और शायरी पसंद करने वाले सभी से शेयर करिये। शायरी कलेक्शन को पढ़ने के लिए इस ब्लॉग को follow करिये। धन्यवाद।
######
तू भी नहीं सुनेगा तो मेरी कौन सुनेगा
तेरे सिवा यहाँ मेरा अपना भी तो नही कोई
तेरे सिवा यहाँ मेरा अपना भी तो नही कोई
######
सलीका़ हमें आया ही नहीं दिल से खेलने का।
हम तो ताउम्र की मोहब्बत कर बैठे।।
हम तो ताउम्र की मोहब्बत कर बैठे।।
######
तुमको खो कर एक तसल्ली है ...
अब इससे ज़्यादा मेरा बुरा क्या होगा...
अब इससे ज़्यादा मेरा बुरा क्या होगा...
######
*जानकारी किसी भी "उम्र" में आ सकती है , मगर अनुभव आज भी "उम्र" का इंतज़ार करता है ..*
######
*प्यार कितना भी सच्चा क्यूँ न हो,*
*बात जिस्म तक आ ही जाती है !!*
*बात जिस्म तक आ ही जाती है !!*
######
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये।
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये।
######
कभी ये दुआ कि उसे मिलें जहाँ की खुशियाँ,
कभी ये खौफ कि वो खुश मेरे बगैर तो नहीं।
कभी ये खौफ कि वो खुश मेरे बगैर तो नहीं।
######
टपकती है निगाहों से बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।
मोहब्बत कौन कहता है कि पहचानी नहीं जाती।
######
*सेवा और भलाई सभी की करना मगर आशा किसी से भी ना रखना*
*क्योंकि*
*सेवा का वास्तविक मूल्य भगवान ही दे सकते है, इंसान नहीं....!*
*क्योंकि*
*सेवा का वास्तविक मूल्य भगवान ही दे सकते है, इंसान नहीं....!*
######
*कभी-कभी बुरा वक़्त भी*
*अच्छे वक्त की शुरुआत के लिए आता है.....*
*अच्छे वक्त की शुरुआत के लिए आता है.....*
No comments:
Post a Comment