YouTube

Tuesday, 28 May 2019

पासवर्ड


एक अजनबी आदमी एक आठ साल की लडकी से स्कूल के बाहर मिला और उससे बोला," तुम्हारी माँ एक मुसीबत मे है इसलिये तुम्हे घर ले जाने मुझे भेजा है।मेरे साथ चलो।" उस लडकी ने बिना झिझकते हुए पूछा," ठीक है। पासवर्ड क्या है??" वह आदमी निरूत्तर होकर चला गया।
दरअसल माँ बेटी ने एक पासवर्ड तय किया था जो आपातकाल मे माँ के द्वारा भेजे गये व्यक्ति को मालूम होना चाहिए था लेकिन वो पासवर्ड उसे मालूम नहीं था।
बात छोटी सी है परन्तु नन्ही सी सूझबूझ बडा संकट टाल सकती है।।
अभिभावक बच्चों को विद्यालयो मे मोबाइल नही दे सकते।पासवर्ड तो दे सकते है।

पढ़ने के लिए धन्यवाद। 

1 comment:

  1. Very Informative! This blog is a great source of information which is very useful for me. Thank you very much for sharing this!
    dabeli

    ReplyDelete

Strategic Alliances

  Strategic Alliances -  For any achievement gone need the right person on your team.  Sugriv was very keen on this. Very first Sugriva was ...