॥ *ॐ पितर पितराणी नमो नम:* ॥
*🌺 पितर जी की पुष्पांजलि 🌺*
पितर चरण में नमन करें,
ध्यान धरें दिन रात ।
कृपा दृष्टि हम पर करें,
सिर पर धर दें हाथ ॥
ये कुटुम्ब है आपका,
आपका है परिवार ।
आपके आशिर्वाद से,
फले - फूले संसार ॥
भूल -चूक सब क्षमा करें,
करें महर भरपूर ।
सुख सम्पति से घर भरें,
कष्ट करें सब दूर ॥
आप हमारे हृदय में,
आपकी हम संतान ।
आपके नाम से हैं जुड़ी,
मेरी हर पहचान ॥
आपका ऋण भारी सदा,
नहीं चुकाया जाय ।
सात जनम भी कम पड़े,
वेद पुराण बताय;॥
हर दिन हर पल आपसे,
माँगे ये वरदान ।
वंश बेलि बढती रहे,
बढ़े मान सम्मान ॥
घर पैण्डे में आप बिराजें,
ये ही अरज करें ।
कहत भक्त हम शरण आपके,
निशदिन मेहर करें ॥
*🚩ll ॐ पितर पितराणी नमो नमः ll 🙏
No comments:
Post a Comment