छुपी होती है लफ्जों में गहरी राज की बातें....
लोग शायरी या मज़ाक समझ के बस मुस्कुरा देते हैं....!
=====
वक़्त का सितम तो देखिए
खुद गुज़र गया हमे वही छोड़ कर
=====
फासले और बना लो एतराज हमने कब किया
तुम भी भुला ना सकोगे वो अंदाज हू मे
=====
नज़र न आये तो सौ वहम दिल में आते हैं..
वो एक शख्स जो अक्सर दिखाई देता है।।
=====
दोस्त ही है जो जवान रखते है साहब वर्ना
बच्चे वसीयत पूछते है,
और रिश्ते हैसियत पूछते है !
=====
हो इजाजत तो तुम्हे माँग लू रब से ..
सुना है सावन मे मागी दुवा ,बेकार नही जाती
=====
मेरी एक चाहत है, कि
एक चाहने वाला ऐसा हो
जो चाहने में..
बिलकुल मेरे जैसा हो,
=====
दरमियां हमारे चाहे
इश्क हो
अश्क़ हो
रश्क हो
शर्त बस इतनी है जो भी हो सच हो
लोग शायरी या मज़ाक समझ के बस मुस्कुरा देते हैं....!
=====
वक़्त का सितम तो देखिए
खुद गुज़र गया हमे वही छोड़ कर
=====
फासले और बना लो एतराज हमने कब किया
तुम भी भुला ना सकोगे वो अंदाज हू मे
=====
नज़र न आये तो सौ वहम दिल में आते हैं..
वो एक शख्स जो अक्सर दिखाई देता है।।
=====
दोस्त ही है जो जवान रखते है साहब वर्ना
बच्चे वसीयत पूछते है,
और रिश्ते हैसियत पूछते है !
=====
हो इजाजत तो तुम्हे माँग लू रब से ..
सुना है सावन मे मागी दुवा ,बेकार नही जाती
=====
मेरी एक चाहत है, कि
एक चाहने वाला ऐसा हो
जो चाहने में..
बिलकुल मेरे जैसा हो,
=====
दरमियां हमारे चाहे
इश्क हो
अश्क़ हो
रश्क हो
शर्त बस इतनी है जो भी हो सच हो
=====
जिंदगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है,
साँस भी लूँ तो कमबख़्त जख़्मों को हवा लगती है !!
जिंदगी भी आजकल जुदा जुदा सी लगती है,
साँस भी लूँ तो कमबख़्त जख़्मों को हवा लगती है !!
No comments:
Post a Comment