1=====
लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है.
2=====
किसी को अपनी पसंद बनाना कोई बडी बात नहीं...
पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बडी बात है.
3=====
कुछ खोये बिना हमने पाया है,
कुछ मांगे बिना हमें मिला है,
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर
जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है !
4====
ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना..
5====
हर खुशी दिल के करीब नहीं होती
ज़िंदगी ग़मों से दूर नहीं होती
इस दोस्ती को संभाल कर रखना
क्यूंकि दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती
6====
हर एक दोस्त से बात करना ज़रूरत हे हमारी,
हर एक दोस्त को खुश रखना चाहत हे हमारी,
कोई हमे याद करे या ना करे ज़िंदगी मे,
लकिन हर एक दोस्त को याद करना फ़ितरत हे हमारी.
7====
ओठावर तूझ्या स्मित हास्य असु दे,
जिवनात तूझ्या वाईट दिवस नसु दे,
जिवनाच्या वाटेवर अनेक मिञ मिळतील तुला,
परंतु हदयाच्या एका बाजुस जागा माञ माझी असु दे…
8====
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है,
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना,
क्योकी दोस्ती जरा सी नादान होती है....
9====
दोस्ती तो ज़िन्दगी का वो खूबसुरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है,
जिसे मिल जाये वो खुश............,
जिसे ना मिले वो लाखों में अकेला है|
10====
राते गुमनाम होती है
दिन किसी के नाम होता है
हम ज़िन्दगी कुछ इस तरह जीते है
कि हर लम्हा दोस्तो के नाम होता है
No comments:
Post a Comment