धार्मिक नजरिए से मानसिक शक्ति की प्राप्ति के लिए दुर्गासप्तशती के मंगलकारी मंत्रों को बोलना बड़ा ही अचूक उपाय बताया गया है। इन मंत्रों के जाप से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होने वाली गुप्त नवरात्रि में इन मंत्रों का स्मरण मात्र ही मंगलकारी सिद्ध होता है।
धन की जरूरत को पूरा करने, घर-परिवार में खुशहाली लाने और कार्यक्षेत्र में तरक्की के लिए देवी पूजा के आसान तरीके के साथ दुर्गासप्तशती के ऐसे ही कुछ चमत्कारी मंत्र का जाप करें।
सुबह-शाम स्नान के बाद लाल वस्त्र पर विराजित देवी लक्ष्मी या दुर्गा की तस्वीर पर कुंकुम, अक्षत, लाल फूल अर्पित करें। माता को गाय के घी से बने पकवानों का भोग लगाएं। धूप व दीप जलाकर अगली तस्वीरों के साथ बताए जा रहे मंत्रों का स्मरण करें हाथ में लाल फूल व अक्षत लेकर करें। मंत्र जप कम से कम 108 बार करना भी बहुत शुभ होता है।
अभाव, दरिद्रता या दुःख दूर करने के लिए यह मंत्र बोलें -
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिशेषजन्तोः स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।
दारिद्रयःखभयहारिणि का त्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदार्दचित्ता।।
सुख व खुशहाली पाने के लिए इस मंत्र का स्मरण करें-
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।
सर्व बाधा विनिर्मुक्तो, धन धान्य सुतान्वितः।
मनुष्यों मत्प्रसादेन भविष्यति न संशयः ॥
भाग्य बाधा दूर करने व सौभाग्य की कामना के लिए इस मंत्र का स्मरण करें-
देहि सौभाग्य आरोग्यं देहि में परमं सुखम्।
रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि।।
हर तरह से बलवान बनने के लिए इस मंत्र का स्मरण करें -
सृष्टिस्थितिविनाशानं शक्तिभूते सनातनि।
गुणाश्रये गुणमये नारायणि नमोस्तुते।।
माता के अन्य मंगलकारी मंत्र
ॐ जयंती मंगलाकाली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवाधात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।
ॐ सर्व मंगल मांगल्य: शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धिरुपेण संस्थिता।
नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नम: ।।
या देवी सर्वभूतेषु विद्यारुपेण संस्थिता।
नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नम: ।।
या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता।
नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नम: ।।
या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मीरुपेण संस्थिता।
नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमस्तस्ये नमो नम: ।।
Please visit and read my articles and if possible share with atleast one needy person accordingly |
http://lokgitbhajanevamkahaniya.blogspot.in/ |
http://taleastory.blogspot.in/ |
http://allinoneguidematerial.blogspot.in |
Watch my videos |
https://www.youtube.com/channel/UC4omGoxEhAT6KEd-8LvbZsA |
Please like my FB page and invite your FB friends to like this |
https://www.facebook.com/Rohini-Gilada-Mundhada-172794853166485/ |
No comments:
Post a Comment